दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया बोलीं- मोदी-शाह का एक एजेंडा, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ - undefined

congress bharat bachao rally etv bharat
कांग्रेस रैली

By

Published : Dec 14, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 2:43 PM IST

14:33 December 14

रैली में क्या कहा सोनिया ने

मोदी सरकार को अपनी आवाज बुलंद करके बताइए कि हम लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष को तैयार हैं. कांग्रेस ने जनता के हित में हमेशा लड़ाई लड़ी, आज भी कांग्रेस पार्टी पीछे हटने वाली नहीं. हम अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे.
अगर देश को बचाना है तो हमे कठोर संघर्ष करना होगा. युवाओं को अपना भविष्य अंधेरे में दिख रहा है. आज किसानों की परेशानियां इतनी बढ़ गई हैं कि उनके लिए जीना बेहद मुश्किल हो गया है.
कहां है सबका साथ, सबका विकास? क्या इस बात की जांच नहीं होनी चाहिए कि जिस काले धन को बाहर लाने के लिए नोटेबंदी की थी, वो काला धन बाहर क्यों नहीं आया?
आज का माहौल ऐसा हो गया कि जब मर्ज़ी आए कोई भी धारा लगा दो, कोई भी धारा मिटा दो. ये लोग हर रोज़ संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं. मोदी शाह को इस बात से कोई मतलब नहीं कि ये को नागरिकता कानून लाए हैं, उससे हमारा देश तार तार हो सकता है
मोदी शाह का एक ही संकीर्ण एजेंडा है, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छिपाओ

13:25 December 14

राहुल गांधी ने कहा, मेरा नाम राहुल गांधी है, राहुल सावरकर नहीं

राहुल गांधी का मोदी पर हमला

राहुल गांधी ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी और उनके सहायक अमित शाह हैं, जिन्हें देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी होगी. मेरा नाम राहुल गांधी है, राहुल सावरकर नहीं. मैं सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगूगा और न ही कांग्रेस का कोई और व्यक्ति ऐसा करेगा. 
 

13:09 December 14

राहुल बोले, अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार ने चोट मारी

कांग्रेस भारत बचाव रैली

कांग्रेस की भारत बचाओ रैली जारी है. फिलहाल राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को खुद नष्ट कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार ने चोट मारी है. 

13:09 December 14

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी के सारे वादे झूठे थे. उन्होंने कहा कि मोदी ने जनता से वादा किया था कि वो 2024 तक देश की राष्ट्रीय आमदनी तो 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा देंगे.

इसके अलावा उन्होंने किसानों, नौजवानों सबसे वादे किए थे. लेकिन कुछ पूरा नहीं किया.  
 

13:06 December 14

देश में BJP नहीं RSS राज कर रहा है : अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि भारत बचाओ का नाम क्यों रखा गया, यह मैसेज देता है कि देश में क्या हो रहा है. पूरा देश चिंतित है, भय का माहौल है, गुंडागर्दी का माहौल है. 

उन्होंने कहा कि आज बीजेपी राज नहीं कर रही, इस देश में आरएसएस राज कर रहा है. 
 

13:04 December 14

कमलानाथा का मोदी पर निशाना

कमलनाथ ने कहा कि आपका जोश उत्साह देखखर मेरा खून 250 ग्राम बढ़ गया है. आजादी से लेकर समय-समय पर कांग्रेस ने देश को संदेश दिया है. आज की रैली देश को फिर एक संदेश देगी.

उन्होंने कहा कि मोदी अब नौजवान की बात नहीं करते, किसान की बात नहीं करते. अब मोदी राष्ट्रवाद की बात करते हैं. 

उन्होंने सवाल किया कि आप बता दीजिए कि भारतीय जनता पार्टी में कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे.
 

13:02 December 14

ये सरकार केवल काटना और बांटना जानती है : भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि आज ऐसा लगता है कि बंदर के हाथ में उस्तरा आ चुका है. ये केवल काटना और बांटना जानते हैं. बघेल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से लोग लाइन में खड़े मर गए.

उन्होंने कहा कि ये जीएटी लाए व्यापारी आत्महत्या करने लग गए. ये 370 लाए पूरे कश्मीर में ताला लग गया. आज कैब लाए नॉर्थ ईस्ट जलने लगा. अब ये पूरे देश में एनआरसी लाना चाहते हैं ये पूरे देश में आग लगाना चाहते हैं. 
 

13:02 December 14

संविधान के खिलाफ काम कर रही सरकार : सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है उसके खिलाफ आप सबको एक साथ मिलकर एकजुटता से आगे बढ़ना पड़ेगा. 

12:43 December 14

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साधा निशाना

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम पूरे देश को संदेश देना चाहते हैं कि बदला नहीं बदलाव जरूरी है. युवा बेरोजगार है, किसान कर्जदार है, गरीब लाचार है.

सिंधिया ने कहा कि आज घरेलू उत्पादन का दर गिर रहा है. बैंक घोटालों पर गरीबों का पैसा चंदे के आधार पर वसूला जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि यह फिल्म का दृश्य है और उस फिल्म का शीर्षक है सबकुछ ठीक है. 
 

12:43 December 14

मोदी को लेकर बोलीं प्रियंका

प्रियंका ने अपने भाषण में उन्नाव की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब मैंने एक छोटी सी बच्ची से पूछा कि बड़ी होकर तुम क्या बनोगी तो पहले तो उसने कुछ नहीं किया लेकिन बाद में उसने कहा कि जो वकील से बड़ा होता है. यानी वह जज बनना चाहती है. 
 

12:36 December 14

प्रियंका गांधी का मोदी पर हमला

प्रियंका गांधी का मोदी पर हमला

प्रियंका ने कहा ये देश एक आंदोलन से उभरा है. भाजपा के 6 सालों के राज के बाद जीडीपी पाताल पर है. छोटा व्यापारी नाखुश है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट हैं. फिर भी हर बस स्टॉप हर इश्तेहार में मोदी मुमकिन है.
 

12:31 December 14

मोदी ने आज देश को कंगाल कर दिया : कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने कहा कि मोदी ने आज देश को कंगाल कर दिया है. देश की महिलाएं, देश के नागरिक आपको आयिना दिखा रहे हैं. आज किसान मर रहा है, महंगाई आसमान छू रही है. इस हालात में आम आदमी कहां जाए?

12:30 December 14

चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला

चिदंबरम ने कहा कि पिछले 6 महीनों में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है. 
 

12:11 December 14

कांग्रेस भारत बचाव रैली LIVE

कांग्रेस की भारत बचाओ रैली शुरू हो चुकी है. सबसे पहले इस रैली को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने संबोधित किया. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले छह महीनों में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर के रख दिया है. 

Last Updated : Dec 14, 2019, 2:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details