नई दिल्ली: सैम पित्रोदा के बयान पर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा द्वारा कांग्रेस को निशाने पर लेने के बाद कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा किया है. पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी राजनीति कर रहे हैं.
पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने वाले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि यह बयान किसी व्यक्तिविशेष की अपनी राय है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है और प्रधानमंत्री मोदी इसका फायदा उठाकर राजनीति कर रहे हैं.
प्रेस वार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला. पढ़ें-पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा, राहुल की PC रद्द
सुरजेवाला ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी किसी की व्यक्तिगत राय के मुद्दे को उठाते हुए, जिसका हमारे दल से कोई लेना देना नहीं है, उससे इन भ्रष्टाचार के तथ्यों से बचना चाहते हैं. पुलवामा हमले पर सवाल उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी ने आज तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है कि इतना बारूद जम्मू कश्मीर में आया कैसे?
पढ़ें-एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस का 'पित्रोदा मिसाइल', मोदी बोले- माफ नहीं करेगी जनता
पढ़ें-कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे PAK को देना ठीक नहीं: सैम पित्रोदा
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जिस समय पुलवामा में यह हमला हुआ था, उस समय मोदी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. कांग्रेस ने पिछ्ले पांच साल में हुए शहीद जवानों के लिये भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.