नई दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा पर सरकारी संस्थाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के 'प्रचार' मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झूठ के प्रचार के लिए पिछले 6 महीने में चार हजार करोड़ रुपये फूंक डाले. कांग्रेस ने कहा कि वे सरकार में आने पर नीति आयोग की जगह योजना आयोग लाएंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रेस वार्ता को दौरान कहा कि मोदी सरकार ने 5 वर्षों में आजादी के बाद बनी तमाम सरकारी संस्थाओं को तहस नहस कर दिया.
कांग्रेस की योजना आयोग
अगर कांग्रेस सरकार में आती है, तो नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग की फिर से बहाली की जाएगी. कांग्रेस का मानना है कि नीति आयोग सिर्फ आंकड़ों की हेरा-फेरी कर सरकार को बचाती आई है. कांग्रेस उनका भी हिसाब करेगी.
मोदी 5 साल का हिसाब नहीं देते
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम शारीरिक शक्ति से नहीं, बल्कि नीतियों से जाने जाते हैं. कांग्रेस इस चुनाव में मोदी सरकार के द्वारा किए गए 5 वर्षों का सारा हिसाब मांगेगी. बेरोजगारी जिस तरह से बढ़ी है, उसका भी हिस्सा लिया जाएगा. उन्होंने सवाल किया कि मोदी 70 साल की बात तो करते हैं, लेकिन अपने 5 वर्षों का हिसाब नहीं देते.
झूठे वादे और देश की अर्थव्यवस्था चौपट
शर्मा ने मोदी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि सरकार ने केवल झूठे वादे की सुनामी में देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया, जिसका परिणाम 2019 में आने वाली सरकार को भुगतना पड़ेगा.