दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी: राहुल

जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सरकार के खिलाफ अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि 'अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी.'

भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था
भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था

By

Published : Sep 1, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 4:43 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना संकट के बीच भी सियासी उठापटक देखने को मिल रहा है. कई मुद्दों पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हुआ तो कई बार बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार खुद घिरती नजर आई. इस बीच कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सरकार के खिलाफ अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं.

अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जीडीपी -23.9 प्रतिशत हो गई. देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी. तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी.'

जीडीपी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट

'सरकार ने डुबो दी देश की अर्थव्यवस्था'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आरोप लगाया है कि सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था डुबो दी है. अर्थव्यवस्था और जीडीपी के ताजा आंकड़े आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कोरोना संकट के दौर में सरकार की ओर से जारी राहत पैकेज की तुलना हाथी के दांत से की है. प्रियंका गांधी ने आज ट्विटर कर लिखा कि 'आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी जी ने आर्थिक सुनामी आने की बात बोली थी. कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ, लेकिन आज हालत देखिए जीडीपी @ -23.9% जीडीपी. भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया.'

आर्थिक संकट को लेकर चिदंबरम का ट्वीट

सरकार की नीतियों को लेकर टिप्पणी
इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में वित्त मंत्री रह चुके पी चिदंबरम ने भी सरकार की नीतियों को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा कि राज्यों को दिए जाने वाले राजस्व के मुद्दे पर केंद्र सरकार अपनी नैतिक और कानून जवाबदेही से बच रही है. राज्य सरकारों को ऐसा नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ऋण का भार भी केंद्र खुद केंद्र सरकार को ही वहन करना चाहिए.

अर्थव्यवस्था में हुई गिरावट को लेकर पी चिदंबरम ने ट्विटर कर लिखा कि 'जीएसटी मुआवजा अंतर को दिखाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए फर्जी जुड़वां विकल्पों को खारिज करने के लिए पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली के वित्त मंत्रियों को बधाई.'

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने उठाये सवाल

इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'जहां तक ​​मुझे पता है, राजस्थान और पुदुचेरी ने भी दो विकल्पों को खारिज कर दिया है. खुशी है कि तमिलनाडु ने भी दो विकल्पों को खारिज कर दिया है. राज्यों को राजस्व की कमी के लिए राज्यों को मुआवजा देने के लिए केंद्र को अपनी कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी से बचने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. अतिरिक्त उधार का वित्तीय बोझ केंद्र द्वारा वहन किया जाना चाहिए.'

इससे पहले सोमवार को पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए गए. गिरावट को अनुमान के अनुकूल बताते हुए विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कोविड-19 महामारी के प्रभाव की वजह से चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है उपभाग और मांग में तेजी के लिए महामारी पर काबू पाना महत्वपूर्ण है.

पढ़ें: सोशल मीडिया विवाद : राहुल गांधी ने की जांच की मांग

'भारतीय अर्थव्यवस्था भारी मंदी में है'
सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसकी रोकथाम के लिये लगाए गए 'लॉकडाउन' से देश की पहले से नरम पड़ रही अर्थव्यवस्था पर और बुरा असर पड़ा है. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-जून के दौरान अथर्व्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट आयी है.

राहुल ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप

'भारतीय अर्थव्यवस्था भारी मंदी में है'
बता दें कि, इकोनॉमी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए एक के बाद कई वीडियो शुरू किए थे. इन वीडियो सीरीज के माध्यम से राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर कई वीडियो शेयर किए हैं. हाल ही में ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि 'जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है, उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी. भारतीय अर्थव्यवस्था 40 सालों में पहली बार भारी मंदी में है. असत्याग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं.'

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार से किया सवाल

अर्थव्यवस्था पर बोले सुरजेवाला
वहीं इस पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'मोदी जी, अब तो मान लीजिए कि जिसे आपने 'मास्टरस्ट्रोक' कहा, वास्तव में वो 'डिजास्टर स्ट्रोक' थे! नोटबंदी, ग़लत जीएसटी, और देशबंदी (तालाबंदी).'

गौरतलब है कि कोविड-19 संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आयी है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े सोमवार को जारी किए. इन आंकड़ों में जीडीपी में भारी गिरावट दिखी है. सकल घरेलू उत्पाद में पिछले वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

Last Updated : Sep 1, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details