नई दिल्ली : देवेन्द्र फडणवीस दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह उन्हें शपथ दिलाई. इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि संविधान को पाव तले रौंद दिया गया है. उन्होंने कहा कि अवसरवादी अजित पवार को जेल की सलाखों का डर दिखा कर प्रजातंत्र की सुपारी ले कर, हत्या कर डाली गई है. इसा कर भाजपा ने वहां के लोगों से धोखा किया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि फडणवीस ने 72 हजार करोड़ के इरिगेशन घोटाले में अजित को आर्थर रोड जेल भेजने का वादा किया था. लेकिन चुनाव के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाकर मंत्रालय भेज दिया गया है.
मीडिया से बातचीत करते रणदीप सुरजेवाला उन्होनें कहा, '23 नवंबर का दिन एक काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जाएगा. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब रात में संविधान के पन्ने फाड़कर किसी मुख्यमंत्री को चोरी छुपे शपथ दिलाने का काम किया गया हो. महाराष्ट्र के राज्यपाल ने संविधान के रक्षक का नहीं बल्कि अमित शाह के हिट मैन का काम किया है.'
भाजपा के समक्ष कांग्रेस के 10 सवाल रखते हुए सुरजेवाला ने कहा :-
1) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सरकार बनाने का दावा कब और किसने पेश किया?
2) सरकार बनाने के दावे पर भारतीय जनता पार्टी और एनसीसी के कितने विधायकों के हस्ताक्षर थे?
3) महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उन हस्ताक्षरों को रात के एक घंटे में कब और कैसे वेरीफाई किया?
4) राज्यपाल ने केंद्र सरकार को राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा कितने बजे की?
5) केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक कल रात कितने बजे हुई और से कौन-कौन मंत्री शामिल थे?
6) केंद्रीय मंत्रिमंडल की यह सिफारिश कि महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हटाया जाए, राष्ट्रपति को कितने बजे दी गई?
7) राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा को कितने बजे स्वीकार किया?
8) राज्यपाल ने शपथ के लिए दोनों मंत्रियों को कितने बजे आमंत्रित किया?
9) शपथ कितने बजे हुई और एक प्राइवेट न्यूज एजेंसी के अलावा किसी और को क्यों नहीं बुलाया गया?
10) शपथ दिलाने के बावजूद भी गवर्नर ने अब तक यह क्यों नहीं बताया कि पटना में सरकार को बहुमत कब तक साबित करना है?
मीडिया से बातचीत करते रणदीप सुरजेवाला ये भी पढ़ें :भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार पर लगे आरोपों पर कांग्रेस का मत बताते हुए, सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का पक्ष उन्होनें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है.