नई दिल्ली : कांग्रेस ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान मारे जा रहे हैं, और पीएम को अपनी पीठ थपथाने से फुर्सत नहीं है.
शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी सभी को मूल विषय से भटका रहे हैं. हमारा मूल उद्देश्य है आतंकवाद को खत्म करना लेकिन इन सर्जिकल स्ट्राइक से क्या आतंक खत्म हो रहा है, जवाब है नहीं.
उन्होंने कहा कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात करती है तो बताए कि उसका असर क्या हुआ. क्या वह इससे आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में कामयाब हुई. सिब्बल ने कहा कि 2011 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को ऑपरेशन जिंजर का नाम दिया गया था. एक निजी अखबार में इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है.
उन्होंने कहा कि 'सर्जिकल स्ट्राइक जश्न मनाने की चीज नहीं है, यह अपने देश, बॉर्डर को सुरक्षित रखने का जरिया है, लेकिन क्या ऐसा हो रहा है? मनमोहन सिंह ने कभी इसका ढिंढ़ोरा नहीं पीटा, लेकिन मोदी को देखिए, जवान मर रहे हैं, और पीएम इसका बखान कर रहे हैं.'