नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को मोदी सरकार से रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट का लेकर सवाल किया कि पूर्वी लद्दाख में चीन की घुसपैठ का उल्लेख करने वाली रिपोर्ट अपनी वेबसाइट से क्यों हटाई है. दूसरी तरफ, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वेबसाइट से दस्तावेज हटाने से तथ्य नहीं बदलने वाले हैं. कांग्रेस ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार चीनी लेन-देन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, जिसमें भारतीय भूमि पर चीनी सेना की घुसपैठ का उल्लेख किया गया था.
दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड उस दस्तावेज को गुरुवार को हटा लिया जिस पर आधारित एक खबर प्रकाशित हुई थी. खबर के मुताबिक, जून महीने की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सैनिकों की ‘एकतरफा आक्रामकता’ से पैदा हुए हालात संवेदनशील बने हुए हैं और यह गतिरोध लंबा चल सकता है.
रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट में "अप्रैल और मई के महीने के लिए रक्षा विभाग की प्रमुख गतिविधियां" शीर्षक के साथ वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था, यह स्वीकार किया जा रहा था कि मई में पूर्वी लद्दाख में चीनी परिवर्तन थे.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चीन के खिलाफ खड़े होना तो छोड़िए, भारत के प्रधानमंत्री में उसका नाम लेने में भी साहस की कमी दिखी. वेबसाइट से दस्तावेज हटाने से तथ्य नहीं बदलने वाले हैं.
दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि चीन द्वारा एकतरफा आक्रामकता से उत्पन्न पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है और विकसित स्थिति के आधार पर निगरानी और कागजी कार्रवाई की आवश्यकता है.