नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से डीएसपी देवेंद्र सिंह की दो आतंकियों के साथ गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से जांच कराने की मांग की है.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान देवेंद्र सिंह पर सवाल दागते हुए कहा कि आखिर देवेंद्र सिंह कौन है और क्या उनका 2001 के संसद पर हुए हमले और उसके बाद पुलवामा के हमले में कोई हाथ था?
DSP की गिरफ्तारी : कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर उठाए सवाल, जांच की मांग - कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकियों के साथ डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता में सवाल सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार डीएसपी देवेंद्र को पुलिस मेडल दे रही है और दूसरी तरफ वह तीन उग्रवादियों को दिल्ली में हमला करने के लिए ला रहा है. यह पूरी कहानी ही संशय डालती है.' जानें विस्तार से उनका बयान...
इसे भी पढ़ें- आतंकवाद पर धर्म की राजनीति करना कांग्रेस की संस्कृति : संबित पात्रा
अधीर रंजन ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा, 'कुलगाम में हिजबुल आतंकियों के साथ गिरफ्तार हुए पुलिस अधिकारी का नाम इत्तेफाक से देवेंद्र सिंह है. अगर वह देवेंद्र खान होता तो विवाद बढ़ता. आरएसएस वाले इस मामले को जोर-शोर से उठाते. हमारे देश के दुश्मनों के साथ रंग-धर्म व सम्प्रदाय से उठकर बर्ताव किया जाना चाहिए.'
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकियों के साथ डीएसपी देवेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. देवेंद्र के आतंकियों के साथ संबंध की खबर के बाद विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश में जुट गया है. देवेंद्र सिंह पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनका हाथ 2001 में हुए संसद पर हमले और पुलवामा हमले में भी था.