दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के खिलाफ फिर से EC पहुंची कांग्रेस, नीति आयोग को भी लपेटा

कांग्रेस एक बार फिर चुनाव आयोग के दर पर जा खड़ी हुई. इस बार उनके दो आरोप हैं- पहला यह कि प्रधानमंत्री कार्यालय नीति आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहा है. दूसरी शिकायत पीएम मोदी की 6 मई को सागर में होने वाली चुनावी रैली को लेकर है.

अभिषेक मनु सिंघवी

By

Published : May 1, 2019, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) नीति आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से शिकायत की, कि प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार से पहले उन जगहों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हो रहा है.

PMO नीति आयोग का गलत इस्तमाल कर रहा.

उन्होंने कहा कि (पीएमओ) नीति आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहा है और इसे उन जिला प्रशासनों को पत्र लिखने को कह रहा है, जहां प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

पढ़ेंः अयोध्या में मोदी का 'जय श्रीराम', कहा- आजकल हर कोई PM बनने की फिराक में

मीडिया को संबोधित करते हुए सिंघवी ने चुनाव आयोग से मध्य प्रदेश के सागर में 6 मई को पीएम मोदी की रैली के खिलाफ निर्देश जारी करने की भी मांग की है.

पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर शिकायत.

उनका दावा है कि सागर में रैली होने से पड़ोसी संसदीय क्षेत्र दमोह में होने वाला मतदान प्रभावित हो सकता है. बता दें कि सागर के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यानि कि बांदा, रेहली और देवरी दमोह संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने अपनी रणनीति के तहत 6 मई को अपनी रैली का आयोजन सागर में किया है. जहां से महज 10 किमी की दूरी पर लोग अपना वोट डालने जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details