दिल्ली

delhi

कोरोना : कांग्रेस ने कहा- राज्यों को एक लाख करोड़ रुपए दे केंद्र सरकार

By

Published : Apr 4, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 7:53 PM IST

कांग्रेस ने केंद्र से अपील की है कि वह राज्यों को कोरोना से निबटने के लिए आर्थिक पैकेज दे. इसके अलावा जीएसटी के बकाए के भुगतान को लेकर भी पार्टी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

congress-appeals-center-to-release-funds-for-states
एक लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि कोरोना संकट से निबटने के लिए राज्यों के लिए एक लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए और उन्हें जीएसटी के बकाए का भुगतान भी किया जाए.

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों एवं राजनीतिक दलों को साथ ले और आम सहमति बनाए.

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकारें अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं. इस संदर्भ में नीति एवं निर्णयों का क्रियान्वयन उनके द्वारा किया जा रहा है. हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि राज्य सरकारों को इस लड़ाई में और मजबूत बनाया जाए.'

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की केंद्र से अपील

सुप्रिया ने कहा कि राज्य सरकारों के पास धन और संसाधन की कमी है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के लिए एक लाख करोड़ रूपए के कोरोना आर्थिक पैकेज की घोषणा करे.'

चिकित्साकर्मियों को पीपीई मिलने में देरी के लिए जवाबदेही तय करें पीएम : कांग्रेस

उन्होंने केंद्र से यह आग्रह भी किया कि राज्यों को जीएसटी के बकाए के 42 हजार करोड़ रुपए तत्काल जारी किए जाएं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्यों के पास कर्ज देने की क्षमता बहुत सीमित है. रिजर्व बैंक राज्य सरकारों के लिए ऐसी व्यवस्था करे ताकि उन्हें कम दर अथवा शून्य प्रतिशत की ब्याज पर कर्ज मिल सके.'

उन्होंने यह आग्रह किया कि इस लड़ाई को कोई सरकार या दल अकेले नहीं लड़ सकता. केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकारों एवं राजनीतिक दलों को साथ ले और आम सहमति बनाए.'

Last Updated : Apr 4, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details