दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की - महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक

कांग्रेस ने आगामी विधनसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. असम, केरल, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Sep 29, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:16 AM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस ने असम, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और पुडुचेरी में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

पार्टी के महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है.

असम और केरल से चार-चार उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश से दो और छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी से एक-एक उम्मीदवार के नाम को मंजूरी दी गई है.

असम के लिए मंजूर किए गए नामों में रतनबाड़ी (सुरक्षित) सीट के लिए केशव प्रसाद रजक, जनिया से शमसुल हक, रंगपाड़ा से कार्तिक कुर्मी और सोनारी से सुशील सूरी शामिल हैं.

असम और छत्तीसगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

केरल से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार में एर्नाकुलम से टी जे विनोद, अरूर से एस उस्मान, कोन्नी से पी मोहनराजन और वट्टियूरकावू सीट से के मोहन कुमार शामिल हैं.

केरल उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान दिशा निर्देशों का किया जाए पालन : EC

हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस विजय इंद्र करन और गंगू राम मुसाफिर को क्रमशः धर्मशाला और पच्छाद (सुरक्षित) सीटों से मैदान में उतार रही है.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने राजमन बेंजम को चित्रकोट (सुरक्षित) सीट से और पुडुचेरी में जॉन कुमार को कामराज नगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details