दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का दिल्ली में 6 उम्मीदवारों का ऐलान, मनोज तिवारी के खिलाफ शीला दीक्षित मैदान में - congress announces 6 candidates of delhi

कांग्रेस ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया. अजय माकन और शीला दीक्षित को टिकट उम्मीदवार बनाया गया है.

शीला दीक्षित और मनोज तिवारी. डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 22, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन के सभी प्रयास विफल होने के बाद कांग्रेस ने छह सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की. इस घोषणा ने राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. दिल्ली में अब त्रिकोणिय मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होना तय दिख रहा है.

पार्टी ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं.

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है जहां से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और आप नेता दिलीप पांडे चुनावी मैदान में हैं.

कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को नयी दिल्ली, जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक, राजेश लिलोठिया को उत्तर-पश्चिम दिल्ली, महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली और अरविंदर सिंह लवली को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है.

पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से फिलहाल किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

टिकट मिलने के बाद शीला दीक्षित की प्रतिक्रिया.

माना जा रहा है कि उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना पर पूर्ण विराम लग गया है.

दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर पिछले कई हफ़्तों से बातचीत चल रही थी. लेकिन कांग्रेस 3:4 के फार्मूले पर सिर्फ दिल्ली में गठबंधन चाह रही थी जबकि आप दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन पर जोर दे रही थी.

कांग्रेस और आप दोनों के दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने से त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति पैदा हो गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.

पढ़ें-राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' बयान पर सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया

गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 419 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.

Last Updated : Apr 22, 2019, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details