जयपुर : राजस्थान में सियासी घमासान अब राजभवन तक पहुंच गया है. राजनीतिक हलचल के कारण अब राजभवन और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने सोमवार को सभी राज्यों के राजभवनों का घेराव करने का एलान किया है. वहीं, जयपुर में भी राजभवन का घेराव किया जाएगा, जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
नाराज गहलोत खेमा सोमवार को सिविल लाइंस स्थित राजभवन का घेराव करेगा. ऐसे में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भूपेंद्र सिंह यादव ने रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. जहां उन्होंने राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी. साथ ही कांग्रेस दल द्वारा सोमवार को किए जा रहे प्रदर्शन के बारे में बताया. इसको लेकर पुलिस महानिदेशक ने राजभवन की त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए की गई पुख्ता प्रबंध व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी.