पटना :बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को बैठक में बिहार के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला किया जाएगा. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेताओं में प्रदेश अघ्यक्ष मदन मोहन झा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह दिल्ली में हैं और केंद्रीय टीम को उम्मीदवारों के नाम भी दे दिए हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अघ्यक्ष मदन मोहन झा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह शनिवार से ही दिल्ली में हैं. पटना से रवाना होने से पहले इन नेताओं ने सीटों और उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन कर लिया था. बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सीटों और उम्मीदवारों को लेकर पहले ही कांग्रेस में कई चरण में मंथन कर चुके हैं. अब उसपर अंतिम मुहर लगनी है. सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय समिति की होने वाली बैठक में इसपर अंतिम मुंहर लग जाएगी.