पुणेंः महाराष्ट्र में 2019 के अन्त में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि होने वाले इस महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी और कांग्रेस ने 288 में से 240 सीटों पर सहमति बना ली है.
उन्होंने कहा कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) पार्टी ईवीएम के प्रयोग के कारण विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का सोच रही थी. दोनों प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेता बची सीटों के लिए स्वाभिमानी पक्ष जैसे अन्य संगठनों से बात करेंगे.
उन्होंने ने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस ने विधानसभा की 240 सीटों पर समझौता कर लिया है.
आने वाले कुछ दिनों में आने वाले सीटों बंटवारे की प्रकिया पूरी हो जाएगी. बहुत जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया जाएगा.
पढ़ेंःफडणवीस ने जताया भरोसा, चुनाव जीतकर फिर मुख्यमंत्री बनेंगे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन में शामिल होने के प्रश्न पर एनसीपीअध्यक्ष ने कहा, मैं मुंबई में कुछ मनसे नेताओं से मिला.
हाल ही में राज ठाकरे सोनिया गांधी से मिले. मनसे नेताओं को ईवीएम को लेकर संदेह है. ईवीएम को लेकर फैसला लेना आवश्यक है. ईवीएम को चुनाव बहिष्कार करने के पक्ष में है लेकिन यह हमें स्वीकार नहीं है.
उन्होंने के कहा कि ईवीएम के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर बहुत पार्टियां है. और यह मामला कोर्ट में है. लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने चुनाव बहिष्कार के लिए निर्णय नहीं लिया है.
अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना में जाने के बारे में पवार ने कहा, "सत्ता में मौजूद लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. और अन्य दलों के नेताओं को शामिल होने के लिए मजबूर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, आयकर, सीबीआई और एसीबी जैसी एजेंसियों की मदद ले रहे हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के अन्य मंत्रियों पर नेताओं को लालच देने का आरोप लगाया. और कहा कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों में यह काम चल रहा है.