नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने ईटीवी भारत की ओर से कोरोना काल पर चर्चा के दौरान भाजपा को पांच सुझाव बताए. सुझाव बताने के साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा प्रवक्ता से कहा कि यह पांच सुझाव प्रधानमंत्री के कान में कह दें. इस पर भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने पलटवार किया.
नलिन कोहली ने पलटवार करते हुए कहा कि राजीव त्यागी कांग्रेस सरकारों के मुख्यमंत्रियों को नाकाम मानते हैं. कांग्रेस सरकारों के मुख्यमंत्री यह सुझाव खुद प्रधानमंत्री को नहीं दे पाएंगे.