नई दिल्ली : केंद्र सरकार गुजरात के राजकोट में स्थित फर्म से 5,000 वेंटिलेटर खरीद रही है. इसके पूर्व अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल को सांस लेने की मशीन की आपूर्ति इसी कंपनी ने की थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस टेंडर के पीछे आपूर्तिकर्ताओं कंपनी और भाजपा के शीर्ष नेताओं में संबंध है.
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया है कि जब पूरी दुनिया कोविड-19 से तबाह है और इसका असर सभी के जीवन और आर्थिक कल्याण को प्रभावित कर रहा है, इस महामारी में गुजरात का विवाद परत खोल रहा है.
दरअसल धामन-1 वेंटिलेटर मेक इन इंडिया उत्पाद है, जिसे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा उद्घाटन के बाद गुजरात सरकार द्वारा खूब बढ़ावा दिया गया था. इसे शानदार उपलब्धि के रूप में प्रचारित किया गया था.
पवन खेड़ा ने इस मामले पर कहा, 'आज की प्रेस रिलीज इस मशीन को लेकर है, जिसे एक बार नहीं बल्कि 10 बार वेंटिलेटर कहा गया. पराक्रम जडेजा और कंपनी ज्योति सीएनसी को 10 दिनों के अंदर बहुत कम लागत वाले वेंटिलेटर को बनाने के लिए बधाई दी गई. गुजरात सरकार द्वारा प्रशंसा से प्रेरित होकर अन्य राज्यों ने भी इन मशीनों को मंगाया.'
बकौल खेड़ा, 'विवाद बढ़ने के बाद गुजरात सरकार ने दावा किया कि उसने उन मशीनों को कभी वेंटिलेटर के रूप में नहीं बताया है. लेकिन अपने स्वयं के प्रेस विज्ञप्ति में इन मशीनों को कई बार 'वेंटिलेटर’ के रूप में दर्शाया है और 'शानदार उपलब्धि' के रूप में भी कहा था, जोकि पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान के सपने को 'एक नया पंख' देगा.'