दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस संसद सत्र में करेगी केंद्र सरकार का घेराव - कांग्रेस करेगी केंद्र सरकार का घेराव

सीएए को लेकर हाल ही में हुई दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस पार्टी संसद सत्र में केंद्र सरकार का घेराव करेगी. कांग्रेस का दावा है कि केंद्र सरकार और खास तौर पर गृहमंत्री अमित शाह की लापरवाही के कारण दिल्ली में दंगे हुए.

ETV BHARAT
सोनिया गांधी

By

Published : Feb 29, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:31 AM IST

नई दिल्ली : सीएए को लेकर हाल ही में हुई दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. कांग्रेस का दावा है कि केंद्र सरकार और खास तौर पर गृहमंत्री अमित शाह की लापरवाही के कारण दिल्ली में दंगे हुए.

कांग्रेस संसदीय दल की शनिवार को हुई बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि कांग्रेस के सभी सांसद अगले सत्र में दिल्ली हिंसा के मामले पर सरकार से सवाल करेंगे.

यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास दस जनपथ पर हुई, जिसमें गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, गौरव गोगोई, जयराम रमेश, आनंद शर्मा और अहमद पटेल आदि मौजूद रहे.

बता दें की दिल्ली हिंसा के मामले में मृतकों की संख्या 42 तक पहुंच चुकी है.

पढ़ें-दिल्ली हिंसा के बाद सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट, पुलिस गश्त जारी

कांग्रेस ने भी हाल ही में दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए एक कमेटी का निर्माण किया है. कमेटी के सदस्य इन इलाकों में घूम कर पूरे मामले की जानकारी एकत्र करेंगे, जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी जाएगी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:31 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details