दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पालघर की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में भाजपा : कांग्रेस - palgha violence maharashtra

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले दिनों तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है.

congress on palghar violence
पालघर हिंसा पर सुरजेवाला

By

Published : Apr 20, 2020, 9:17 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में खिलाफ त्वरित अदालती कार्यवाही और दोषियों को सजा सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. हमारे सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'

सुरजेवाला के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने 110 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सरकार ने डीआईडी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार किए गए सभी लोग स्थानीय आदिवासी हैं. यह किसी भी तरह से कोई सांप्रदायिक या हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है जैसा कि उन लोगों द्वारा इसे पेश करने की कोशिश हो रही है जो ऐसी हर घटना में सांप्रदायिक आग भड़काने का मौका तलाशते हैं.'

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'दुखद है कि भाजपा और उसके लोग, मीडिया का एक धड़ा इस घटना को सांप्रदायिक लहजे से पेश करने की कोशिश कर रहा है. ध्रुवीकरण का यह प्रयास बहुत शर्मनाक है और इसे पूरी तरह खारिज किया जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'हमने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया है कि वह त्वरित अदालती कार्यवाही और दोषियों के लिए सजा सुनिश्चित करें.' कांग्रेस राज्य की गठबंधन सरकार का हिस्सा है.

उल्लेखनीय है कि पालघर की घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं.खबरों के अनुसार कुछ नाबालिगों सहित 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details