नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में खिलाफ त्वरित अदालती कार्यवाही और दोषियों को सजा सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. हमारे सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'
सुरजेवाला के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने 110 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सरकार ने डीआईडी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार किए गए सभी लोग स्थानीय आदिवासी हैं. यह किसी भी तरह से कोई सांप्रदायिक या हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है जैसा कि उन लोगों द्वारा इसे पेश करने की कोशिश हो रही है जो ऐसी हर घटना में सांप्रदायिक आग भड़काने का मौका तलाशते हैं.'