मुंबई: महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इस दौरान कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं. संकेत हैं कि महाराष्ट्र में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिल सकती है.
कांग्रेस पार्टी 125 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने रविवार को यह संकेत दिये. सूत्रों के मुताबिक पहले दोनों दलों में '125 सीटों' पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी थी.
बालासाहेब थोराट ने कहा कि इसमें कुछ और वक्त लगेगा जिससे 'स्वीकार्य फॉर्मूले' पर बात बन सके.
थोराट ने कहा, 'राकांपा ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस को बढ़त होगी. उम्मीदवारों की संख्या और चुनौती देने की क्षमता के लिहाज से कांग्रेस की राय पहले से तय 125 सीटों से ज्यादा पर चुनाव लड़ने की है.'