दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस 125 से ज्यादा सीटों पर लड़ सकती है, NCP से चर्चा - ncp and congress in maharashtra

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) एक साथ आ सकती हैं. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने संकेत दिए हैं कि पार्टी 125 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जानें पूरा विवरण...

डिजाइन फोटो.

By

Published : Sep 29, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:57 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इस दौरान कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं. संकेत हैं कि महाराष्ट्र में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिल सकती है.

कांग्रेस पार्टी 125 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने रविवार को यह संकेत दिये. सूत्रों के मुताबिक पहले दोनों दलों में '125 सीटों' पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी थी.

बालासाहेब थोराट ने कहा कि इसमें कुछ और वक्त लगेगा जिससे 'स्वीकार्य फॉर्मूले' पर बात बन सके.

थोराट ने कहा, 'राकांपा ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस को बढ़त होगी. उम्मीदवारों की संख्या और चुनौती देने की क्षमता के लिहाज से कांग्रेस की राय पहले से तय 125 सीटों से ज्यादा पर चुनाव लड़ने की है.'

थोराट ने राकांपा नेता धनंजय मुंडे के आवास पर हुई एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बात की.

थोराट ने कहा, 'एक स्वीकार्य फॉर्मूला तैयार करने में कुछ समय लगेगा. 50 उम्मीदवारों की पहली सूची दो अक्टूबर तक आ सकती है.'

पढ़ें: विधानसभा चुनाव : BJP के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, हरियाणा-महाराष्ट्र पर मंथन

बकौल बालासाहेब थोराट, दोनों दलों के बीच दो अक्टूबर को एक बैठक निर्धारित है जिसमें सीट-साझेदारी को लेकर और स्पष्टता आने की उम्मीद है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details