दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ आतंकवादियों से संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज

कांग्रेस नेता के भाई समेत समेत 12 लोगों के खिलाफ जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर......

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 2, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:32 PM IST

जम्मूः कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मामले दो अलग अलग एफआईआर के जरिए दर्ज किए गए हैं. पहली प्राथमिकी में छह लोगों के नाम हैं और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

वहीं, दूसरी प्राथमिकी में जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जी एम सरूरी के भाई मोहम्मद शफी साहित छह अन्य लोगों के नाम हैं. आरोपी अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : रामबन एनकाउंटर खत्म, 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

सरूरी ने कहा, 'मुझे अभी-अभी इसके बारे में पता चला और मैं हैरान हूं. हमारे लोग इस प्रकार का काम कभी नहीं कर सकते . कल मैं पता करूंगा कि माजरा क्या है.

अधिकारियों ने बताया कि शफी और पांच अन्य लोगों पर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को उनके मंसूबों को अंजाम देने के लिए शरण देने और परिवहन की सुविधा मुहैया कराने के आरोप हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details