दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुमारस्वामी के सामने रो पड़ीं डीके शिवकुमार की मां

कांग्रेस नेता शिवकुमार को कुछ दिन पहले मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस और जेडी(एस) समर्थकों ने प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर...

शिवकुमार की मां के साथ कुमारस्वामी

By

Published : Sep 6, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:02 PM IST

बेंगलुरूः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमार स्वामी ने आज कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की माता से मुलाकात की. इस दौरान शिवकुमार की माता पूर्व मुख्यमंत्री के समाने बेटे के लिए रो पड़ीं.

पांच सितम्बर को कांग्रेस और जेडी(एस) समर्थकों ने कनकपुरा के चन्नाबासप्पा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. जो कि शिवकुमार के गिरफ्तारी को लेकर था. वहीं कनकपुरा में लोगों ने शिवकुमार के गिरफ्तारी के विरोध में डंडा, मशाल लेकर प्रदर्शन किया.

शिवकुमार की मां से मुलाकात करते कुमारस्वामी

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन सितम्बर को कथित रुप से मनी लांड्रिग मामले में कांग्रेस नेता शिवकुमार को गिरफ्तार किया था. 29 अगस्त को कर्नाटक हाईकोर्ट ने शिवकुमार की याचिका को खारिज कर दिया था. जो 2018 में ईडी द्वारा जारी किए गए समन के लिए था.

शिवकुमार को कानून प्रवर्तन एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बुलाया था और उन्हें 30 अगस्त को कानून प्रवर्तन मामले के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया था. इसके बाद शिवकुमार से चार दिनों तक पूछताछ की गई थी.

57 वर्षीय कांग्रेसी नेता ने पहले कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगे.

पढ़ेंःकांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की याचिका खारिज, 13 सितंबर तक ईडी हिरासत में भेजे गए

शिवकुमार ने कहा कि यह सब एक साजिश है. मैंने कोई गलती नहीं की है. मैं किसी भी हत्या या भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है. आपको जो पैसा मिला है, वह मेरा पैसा है और मैंने इसे कमाया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details