दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेईई में अभ्यर्थियों की संख्या पर शिक्षा मंत्री और स्वामी में ठनी - अभ्यर्थियों की संख्या

जेईई 2020 परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आमने-सामने आ गए हैं. एक ट्वीट में भाजपा राज्य सभा सांसद स्वामी ने कहा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले छात्रों की कुल संख्या 18 लाख से ज्यादा थी, लेकिन केवल आठ लाख छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे.

nishank
nishank

By

Published : Sep 10, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली :भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जेईई मेन की परीक्षा में छात्रों की संख्या पर सवाल उठाए हैं. स्वामी को इसका जवाब केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया. दरअसल, स्वामी ने कहा कि जेईई की परीक्षा के लिए 18 लाख छात्रों ने फॉर्म भरे हैं. जवाब में निशंक ने कहा कि जेईई परीक्षाओं के लिए 8.58 लाख छात्रों ने फॉर्म भरे थे.

स्वामी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि जेईई के लिए 18 लाख छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया, जिनमें से पिछले सप्ताह हुई परीक्षा में सिर्फ आठ लाख ही परीक्षा देने पहुंचे. ये उस देश के लिए अपमान है जो विद्या और ज्ञान का विस्तार करता है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके सुब्रमण्यम स्वामी को जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर स्वामी को टैग करते हुए लिखा स्वामी जी, मैं जेईई परीक्षा के संबंध में कुछ तथ्य आपके समक्ष रखना चाहूंगा. जेईई के लिए 8.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया है न कि 18 लाख, जैसा कि आपने ट्वीट किया था.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि लगभग 2.2 लाख अभ्यर्थी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे. कुल 6.35 लाख अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. निशंक ने कहा आयोजित की गई इन परीक्षाओं के दौरान केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों ने छात्रों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इसके लिए मैं सभी राज्य सरकारों को भी बधाई देता हूं.

पढ़ें-कंगना-बीएमसी टकराव : हाईकोर्ट में तीन बजे सुनवाई, राज्यपाल ने भी मांगी रिपोर्ट

गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा एक से छह सितंबर तक आयोजित की गई. जेईई मेन के लिए 8.58 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था. 6.35 लाख छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी है. जो छात्र जेईई मेन की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं उन्हें नतीजों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जेईई मेन परीक्षाओं का रिजल्ट 10 सितंबर को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा ली जाएगी.

जेईई मेन परीक्षा का नतीजा घोषित किए जाने के बाद 11 से 17 सितंबर तक छात्र जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 सितंबर को जारी होगा. जेईई एडवांस में जेईई मेन के नतीजों के आधार पर 2.5 लाख छात्रों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा. जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details