दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र - यूपी और जम्मू कश्मीर विवाद

कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश का बस विवाद अभी सुलझा भी नहीं है और जम्मू कश्मीर सरकार के साथ बस का नया विवाद शुरू हो गया है.

trouble for kashmiri students
कश्मीरी छात्रों के लिए मुसीबतें

By

Published : May 19, 2020, 8:51 PM IST

Updated : May 20, 2020, 12:54 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का मुद्दा जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में रह रहे छात्रों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के बजाए जम्मू-कश्मीर से ही बस भेजकर छात्रों और अन्य लोगों को बुलाने का फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस सेवा लेने से इनकार कर दिया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इस फैसले के बाद अब छात्रों और अन्य लोगों को लेकर लखनऊ से जम्मू-कश्मीर रवाना होने वाली बस स्थगित कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने से बुधवार सुबह 10 बजे के करीब 38 से 40 लोगों को लेकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस अब जम्मू-कश्मीर नहीं जाएगी. इसकी वजह है जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से मंगलवार देर शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को मना कर देना.

कश्मीर प्रशासन की तरफ से लखनऊ जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है कि अब यूपी रोडवेज के बजाए जम्मू-कश्मीर प्रशासन अपनी बस स्वयं लखनऊ भेजेगा. यहां से अपने लोगों को जम्मू-कश्मीर बुला लिया जाएगा.

बता दें कि सोमवार रात को ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तीन बसों से जम्मू-कश्मीर के लिए लगभग 72 लोगों को रवाना किया गया था, लेकिन मंगलवार को जब कांग्रेस और प्रदेश सरकार का बसों को लेकर मुद्दा गरमाया तो जम्मू-कश्मीर ने उत्तर प्रदेश की बस सेवा लेने से इनकार कर दिया.

Last Updated : May 20, 2020, 12:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details