नई दिल्ली :भारतीय सेना के कमांडरों का सम्मेलन बुधवार को नई दिल्ली में शुरू हो गया. समाचार एजेंसी के मुताबिक बैठक में सिक्किम, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के संबंध में गहन चर्चा किए जाने की संभावना है. बता दें कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ तनाव से पहले इस सम्मेलन की योजना बनाई गई थी. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं.
बुधवार को भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बल के शीर्ष कमांडर बैठक में भाग ले रहे हैं. इस बैठक में लद्दाख में चीन के कारण उपजे हालात सहित सभी सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी.
इस बार के सम्मेलन में एक और मामूली बदलाव यह है कि दक्षिण ब्लॉक में आयोजित किया गया है, जिसमें रक्षा मंत्रालय है. आमतौर पर यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय सेना की शोपीस बिल्डिंग मानेकशॉ सेंटर में होता है. आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि सम्मेलन के दौरान उचित सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
गौरतलब है कि आर्मी कमांडर्स कांफ्रेंस महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों के लिए होता है, जिसमें शीर्ष स्तर के अधिकारी शामिल होते हैं. यह अप्रैल 2020 के लिए निर्धारित था, मगर कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हो गया था. इसे अब दो चरणों में आयोजित किया जाएगा.
सम्मेलन का पहला चरण बुधवार को शुरू हुआ और 29 मई, 2020 तक जारी रहेगा. इसके बाद दूसरा चरण जून, 2020 के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा.