दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना का 'ऑपरेश्नल डेमोन्स्ट्रेशन' - INS तीर

भारतीय नौसेना ने कोच्चि तट से लगभग 25 किलोमीटर दूर 'ऑपरेश्नल डेमोन्स्ट्रेशन' का आयोजन किया. इसमें नौसेना के तीन युद्ध पोतों INS तीर, INS सुनयना और INS सुजाता के साथ-साथ कोस्ट गार्ड के पोत ICGS सारथी ने हिस्सा लिया.

ऑपरेश्नल डेमोन्स्ट्रेशन

By

Published : Nov 9, 2019, 1:00 PM IST

कोच्चि : नौसेना सप्ताह समारोह के सिलसिले में भारतीय नौसेना के दक्षिण कमान के कोच्चि तट पर 'ऑपरेश्नल डेमोन्स्ट्रेशन' का आयोजन किया. इसमें नौसेना के तीन युद्ध पोतों INS तीर, INS सुनयना और INS सुजाता के साथ कोस्ट गार्ड के एक पोत ने भी हिस्सा लिया. इसमे भारतीय सेना ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया.

इस कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से भारतीय नौसेना ने विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया है. इनमें खोज, बचाव अभियान, समुद्र में प्रतिकृति और यात्रा बोर्ड खोज और जब्त करना शामिल है. प्रदर्शन भारतीय नौसेना की संचालन क्षमताओं को खुले समुद्र में दिखाया गया.

भारतीय नौसेना ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए दक्षिणी कमान के कोच्चि से लगभग 25 किलोमीटर दूर समुद्र में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भारतीय नौसेना ने मीडिया कर्मियों को भी वहां ले गई. जिससे मीडिया कर्मियों को अपना जौहर दिखा सके.

ईटीवी भारत रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें : देखें, भारतीय नौसेना का प्रदर्शन

इस 'ऑपरेश्नल डिमॉनस्ट्रेशन' में नौसेना के तीन युद्ध पोतों INS तीर, INS सुनयना और INS सुजाता के साथ साथ कोस्ट गार्ड के पोत ICGS सारथी ने हिस्सा लिया. इसके अलावा आईएनएस सुदर्शनी और आईएनएस तरंगिनी भी ऑपरेशन भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details