दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन से भारत आने वाले सभी विदेशी नागरिकों के वीजा निरस्त

कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने एक नई यात्रा एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार चीन से भारत यात्रा करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक का मौजूदा वीजा (ई-वीजा जारी है) अब मान्य नहीं होगा. सरकार ने लोगों को चीन की यात्रा से परहेज करने की भी सलाह दी है. जानें विस्तार से...

complete-visa-ban-for-foreign-nationals-coming-from-china
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 5, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:39 AM IST

नई दिल्ली : सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को एक नया यात्रा दिशानिर्देश (एडवाइजरी) जारी किया. एडवाइजरी के अनुसार चीन से भारत यात्रा करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक का मौजूदा वीजा (ई-वीजा भी जारी है) अब मान्य नहीं होगा.

दरअसल कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य गृह सचिव राजीव गौबा ने की.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट सचिव गौबा ने कोरोना वायरस के प्रबंधन और उसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए एकउच्च स्तरीय बैठक की.

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन के साथ ही विदेश मंत्रालय के सचिव, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और गृह मंत्रालय, वाणिज्य, सेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमण के उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी शामिल

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने लोगों को चीन की यात्रा से परहेज करने की भी सलाह दी है.

सूत्रों ने कहा कि इच्छुक विदेशी आगंतुक बीजिंग में दूतावास या शंघाई और गुआनझाओ में वाणिज्य दूतावास से भारतीय वीजा के लिए नए सिरे से आवेदन करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.

यह बताया गया कि भारतीय नागरिकों को किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर वे दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details