नई दिल्ली : सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को एक नया यात्रा दिशानिर्देश (एडवाइजरी) जारी किया. एडवाइजरी के अनुसार चीन से भारत यात्रा करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक का मौजूदा वीजा (ई-वीजा भी जारी है) अब मान्य नहीं होगा.
दरअसल कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य गृह सचिव राजीव गौबा ने की.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट सचिव गौबा ने कोरोना वायरस के प्रबंधन और उसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए एकउच्च स्तरीय बैठक की.
स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन के साथ ही विदेश मंत्रालय के सचिव, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और गृह मंत्रालय, वाणिज्य, सेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.