दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारों गुनहगारों को होगी फांसी, अब 3 मार्च को मिलेगा निर्भया को इंसाफ - निर्भया को मिलेगा इंसाफ

16 दिसंबर 2012 की रात एक चलती बस में हुई जघन्य वारदात के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा था, प्रदर्शन हो रहे थे, सड़क से संसद तक आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठी. इन सबके बीच जो जूझ रही थी, वो थीं 'निर्भया'. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे सिंगापुर भेजा गया. वहां अस्पताल में इलाज के दौरान देश की बहादुर लड़की जीवन की जंग हार गई. कोर्ट ने एक बार फिर डेथ वारंट जारी किया है. 3 मार्च 2020, सुबह छह बजे दोषियों को फांसी की सजा दी जाएगी.

Complete story package of nirbhaya gang rape case
निर्भया को मिलेगा इंसाफ

By

Published : Feb 17, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:28 PM IST

नई दिल्ली : वह सर्द रात जब पूरा देश सो रहा था उस वक्त दिल्ली की सड़कों पर एक मासूम के साथ हैवानियत का गंदा खेल खेला गया. वह जीना चाहती थी लेकिन हैवानों ने जो तकलीफ उसे दी थी उसके आगे वह जिंदगी की जंग हार गई थी. लोगों ने उसे नाम दिया 'निर्भया'. उस मासूम को इंसाफ दिलाने पूरा देश सड़क पर आ गया और जिसकी गूंज संसद तक सुनी गई.

दिल्ली के चेहरे पर एक बदनुमा दाग की तरह ठहरी हुई वो वारदात आज भी उतनी ही दिल दहला देने वाली है जितनी 6 साल पहले थी.

18 दिसंबर 2012
घटना के दो दिन बाद दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया जिसका नाम राम सिंह बताया गया. बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही थी. पूरे देश में घटना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे. लोग सड़कों पर उतर आए थे और पूरे देश की निगाहें केवल दिल्ली पुलिस की जांच और कार्रवाई पर लगी हुई थी.

29 दिसंबर, 2012
इन सबके बीच जो जूझ रही थी वो थी निर्भया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे सिंगापुर भेजा गया. वहां अस्पताल में इलाज के दौरान वह जीवन की जंग हार गई.

1 मार्च 2013
मामला कोर्ट में चल रहा था, पुलिस को मामले में 80 लोगों की गवाही भी मिली थी, सुनवाई हो रही थी. मगर तभी आरोपी बस चालक ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली. हालांकि राम सिंह के परिवार वालों और उसके वकील का मानना है कि जेल में उसकी हत्या की गई थी.

2013-2014
फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 10 सितंबर, 2013 को चारों बालिग आरोपियों को दोषी करार दिया और 13 सितंबर 2013 को उन्हें मौत की सजा सुनाई. आरोपियों ने फास्टट्रैक कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी.

2015 में नाबालिग आरोपी को मिली जमानत
इस जघन्य अपराध में शामिल नाबालिग दोषी को बाल सुधार गृह में तीन साल गुजारने के बाद 20 दिसंबर 2015 को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया. इसके साथ ही दोषी को कड़ी सुरक्षा के बीच एक गैर सरकारी संगठन की देखरेख में रहने के लिए निर्देशित भी किया गया.

2014-2018
2 जून, 2014 को दो आरोपियों ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. 14 जुलाई, 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने चारों आरोपियों की फांसी पर सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा दी.

15 मार्च 2014 को दो आरोपियों के वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की. अन्य दोषियों की तरफ से वकील एपी सिंह भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.

दोषी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. चार अप्रैल 2016 उनकी फांसी की सजा पर रोक लग गई.

11 जुलाई 2016 को देरी होते देख सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई 2016 को केस तीन जजों की बेंच को भेजा.

18 जुलाई 2016 से सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की तरह की.

27 मार्च 2017 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई, फैसला सुरक्षित रखा गया.

5 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की सजा बरकरार रखी.

9 जुलाई 2018 को दोषियों की ओर से दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए मौत की सजा को बरकरार रखा.

13 दिसंबर 2018 को चारों दोषियों को तुरंत मौत की सजा देने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका को सुप्रमी कोर्ट ने खारिज कर दिया.

जानें कब जारी हुआ डेथ वारंट

दोषियों की याचिका

अक्षय कुमार :
18 दिसंबर 2019 को दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका हुई खारिज.

30 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने सुनवाई में अक्षय ठाकुर की सुधारात्मक याचिका को खारिज किया गया.

पांच जनवरी 2020 को राष्ट्रपति ने अक्षय की दया याचिका को खारिज किया.

विनय शर्मा :
14 जनवरी 2020 को विनय की क्यूरेटिव याचिका खारिज हो गई.

1 फरवरी 2020 को दोषी विनय शर्मा की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया .

11 फरवरी 2020 को दोषी विनय ने राष्ट्रपति के फैसले को SC में दी चुनौती

14 फरवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति कोविंद द्वारा दया याचिका की अस्वीकृति को चुनौती देने वाले मौत के दोषी विनय कुमार शर्मा की याचिका को खारिज कर दिया.

मुकेश सिंह :
17 जनवरी 2020 को राष्ट्रपति ने दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज की

14 जनवरी 2020 विनय-मुकेश की क्यूरेटिव याचिका खारिज

पवन कुमार :
31 जनवरी 2020 को दोषी पवन की नाबालिग होने के दावे वाली पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

दोषी पवन ने अब तक न ही सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन डाला है न ही राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है. हाल ही में अदालत ने उसे वकील उपलब्ध कराया है, जिसने आज की सुनवाई में पटियाला हाउस कोर्ट में बताया कि पवन अपने दोनों कानूनी विकल्प इस्तेमाल करना चाहता है.

कोर्ट के मुताबिक दोषी पवन को अपनी आखिरी सांस तक कानूनी मदद लेने का अधिकार है.

तीसरी बार जारी हुआ डेथ वारंट

22 जनवरी 2020 : पहली बार जारी हुए डेथ वारंट के अनुसार 22 जनवरी को दी जानी थी फांसी.

1 फरवरी 2020 : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर फांसी की तारीख 1 फरवरी को सुबह 6 बजे तय की थी.

3 मार्च 2020 :कोर्ट ने फिर तीसरी बार डेथ वारंट जारी कर तीन मार्च को सुबह 6 बजे फांसी का समय तय किया है.

इन सबके बीच देखना यह होगा कि आखिर देश की बेटी निर्भया को इंसाफ मिलेगा या दोषी फिर से नए हथकंडे अपनाएंगे और तारीख पे तारीख मिलेगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details