नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष शहला राशिद के विवादित बयान के चलते लगातार आलोचनाएं हो रही हैं. शहला ने ट्वीट कर भारतीय सेना पर बेबुनियाद आरोप लगाए थे. इसके बाद सेना ने इसका जवाब देते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. इसी मामले पर शहला के खिलाफ वकील आलोक अलख श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट में आपाराधिक शिकायत दर्ज कराई है.
सुप्रीम कोर्ट में हुई इस शिकायत में शहला पर झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही शहला को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की गई है.
शहला ने कश्मीर में हालात बेहद खराब होने का दावा करते हुए कई ट्वीट किए थे. शहला द्वारा किए गए इन ट्वीटों में लिखा था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का कानून व्यवस्था बनाए रखने पर कोई जोर नहीं है. उनको बेअसर कर दिया गया है. सब कुछ सेना के हाथ में है. सीआरपीएफ की शिकायत के आधार पर एसएचओ का तबादला कर दिया जा रहा है. एसएचओ निहत्थे हैं. यहां तक कि उनके पास रिवाल्वर भी नहीं है.