अहमदाबाद :अहमदाबाद में एक नाबालिग लड़की ने अमराईवाड़ी चर्च के पादरी पर जबरन धर्म परिवर्तन और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मामला अमराईवाड़ी का है, जहां रबारी कॉलोनी इलाके में स्थित चर्च का एक पादरी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसकी अश्लील तस्वीरें भेज कर उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था.
पीड़ित लड़की ने बताया कि वह पिछले साल 25 दिसंबर को अपनी पड़ोसी महिला के साथ चर्च गई थी, जिसके बाद से पादरी ने डरा-धमकाकर लड़की से उसकी अश्लील तस्वीरें ले ली और बाद में यही तस्वीरें भेजकर परिवार समेत ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने लगा.