जयपुर :राजस्थान के जैसलमेर में इन दिनों में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग चल रही है, जो विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म की शूटिंग के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने और जैसलमेर के पर्यटक स्थलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
स्थानीय सीजेएम कोर्ट में आदित्य शर्मा की ओर से अधिवक्ता कंवरराज सिंह ने फिल्म की स्टारकास्ट अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस, कृति सेनन, अरशद वारसी और प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला व विक्रांत टंडन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
मामले में कोर्ट ने विक्रांत टंडन को समन जारी कर 'बच्चन पांडे' की शूटिंग की मंजूरी के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए हैं, जिसके जवाब में फिल्म निर्माताओं की तरफ से अधिवक्ता दीपक चौहान ने जवाब पेश किया.
पढ़ें :-'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर आउट, नई रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान