जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. पार्टी ने विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवर लाल शर्मा को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में विधायक भंवरलाल शर्मा, संजय जैन और गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ तथाकथित ऑडियो के आधार पर शिकायत की है. एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि शिकायत के आधार पर दो एफआईआर दर्ज कर ली गई है और ऑडियो की सत्यता की जांच की जा रही है.
कांग्रेस मुख्य सचेतक महेश शर्मा ने कहा कि एफआईआर में भंवर लाल शर्मा, गजेंद्र सिंह और संजय जैन का नाम लिया गया है. मैंने केवल गजेंद्र सिंह का उल्लेख किया है, लोग अनुमान लगा रहे हैं, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) जांच में पता लगाएगा.
हालांकि, शेखावत को लेकर पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि शेखावत केंद्रीय मंत्री हैं या कोई अन्य, इसकी भी जांच हो जाएगी. एसओजी के एडीजी ने कहा कि राजस्थान सरकार गिराने की साजिश के बारे में कथित ऑडियो क्लिप पर दो एफआईआर दर्ज की है. ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता पहले जांच की जाएगी.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में सामने आए ऑडियो में एक केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के विधायकों के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग है. जिसके बाद सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, संजय जैन और गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ शिकायत दी है.
महेश जोशी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में SOG को गुरुवार को ही शिकायत दे दी थी. एसओजी एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया के अनुसार आज एफआईआर दर्ज करेगी. वहीं जोशी ने कहा कि ऑडियो में जो आवाज है, वो भंवरलाल शर्मा का है, जो हम अच्छे से पहचानते हैं.
यह भी पढ़ें.कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर साजिश रचने का लगाया आरोप, दो विधायकों को किया बाहर