नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा में पीड़ितों को मुआवजा दिया है. इस हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई थी और संपत्तियों का भारी नुकसान हुआ था. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने दंगा पीड़ितों के 1661 क्लेम का निपटारा किया है और 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लोगों में वितरित की है.
दंगा मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल आरोप पत्र के अनुसार, सरकार ने अब तक 21,93,29,050 रुपये वितरित किए हैं. करीब 1661 पीड़ितों के क्लेम को निपटाया गया है, जबकि 185 क्लेम अभी भी लंबित हैं.
सीलमपुर के उप जिला मजिस्ट्रेट ने 7,69,81,637 रुपये के क्लेम का निपटारा किया है, वहीं यमुना विहार, करवाल नगर, शहादरा के उप जिला मजिस्ट्रेट ने क्रमश: 5,95,16,284 रुपये, 6,49,539 रुपये और 1,78,63,590 रुपये दंगा पीड़ितों को वितरित किए हैं.