नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. दोनों ही पार्टियां किसानों और युवाओं को लुभाने का पूरा-पूरा प्रयास कर रही हैं. आइए, एक नजर डालते हैं, इन दोनों घोषणा पत्रों के प्रमुख बिंदुओं पर.
किसानों के लिए क्या है
कांग्रेस
किसानों के लिए अलग बजट लाएंगे. अगर समय पर लोन नहीं चुकाया, तो आपराधिक मुकदमा नहीं, बल्कि सिविल मुकदमा दाखिल किया जाएगा. मनरेगा के तहत 150 दिन तक काम दिया जाएगा.
भाजपा
किसानों की आमदानी 2022 तक दोगुनी कर देंगे. किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख तक लोन लेने वालों को ब्याज नहीं देना होगा. पांच साल तक यह सुविधा दी जाएगी. छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी. जमीन का रिकॉर्ड डिजीटल होगा.
कांग्रेस
देशद्रोह को परिभाषित करने वाली धारा 124ए खत्म की जाएगी.
सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (एएफएसपीए) की समीक्षा की जाएगी.
भाजपा
धारा 35एक को समाप्त करने का प्रयास जारी रहेगी. धारा 370 को भी खत्म करने का प्रयास जारी रहेगा. कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाएंगे. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति जारी रहेगी.
गरीबी
कांग्रेस
72 हजार रु सालाना देने का वादा. यह 20 फीसदी सबसे अधिक गरीब परिवारों को मिलेगा.
भाजपा
मुफ्त गैस सिलेंडर सभी गरीब परिवारों को मिलेंगे. हर परिवार को पक्का मकान देंगे. बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
रोजगार