कोविद -19 परीक्षण के लिए सख्त मानदंड हैं. वैसे लोग जिनका पिछले 14 दिनों में यात्रा का इतिहास रहा है, अधिकांश तौर पर अभी उनमें ही इनकी पुष्टि हुई है. ऐसे लोगों में कोरोना के कोई लक्षण दिखते हैं, तो उनकी जांच की जा रही है. ये लोग जिनके संपर्क में आए हैं, उनकी भी जांच प्राथमिकता पर की जा रही है. जिनका कोई ट्रैवेल इतिहास नहीं रहा है, लेकिन उन्हें श्वसन संबंधित गंभीर बीमारी है, तो उनका परीक्षण नहीं किया जा रहा है. हालांकि, सरकार इसे स्वीकारती नहीं है. संदिग्ध मरीजों को लेकर सरकार की परिभाषा कुछ अलग है. जिनका यात्रा इतिहास नहीं है और जो ऐसे मरीजों के संपर्क में नहीं आए हैं, ऐसे संदिग्धों की जांच नहीं की जा रही है.
क्या यह बीमारी सामुदायिक स्तर पर प्रसारित होता है. इसके कोई सबूत नहीं हैं. लेकिन यह कहना है कि ऐसा नहीं होता है, इसके भी कोई साक्ष्य नहीं हैं. जब किसी कोविद 19 संक्रमित व्यक्ति के सोर्स का पता नहीं चलता है, यानि उन्हें ये बीमारी कहां से आई, तो सामुदायिक खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है. जाहिर है ऐसे में संदिग्धों की जांच आईसीएमआर और एनएबीएल प्रमाणित प्रयोगशालाओं में ही करवाया जा सकता है.
अगर सामुदायिक स्तर पर प्रसारण होता है, तो लोगों को इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. सटीक डायगनोसिस पहली शर्त है, ताकि सही इलाज मिल सके. किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना के हल्के लक्षण भी दिखते हैं, तो उन्हें तुरंत अपने आप को आइसोलेट कर लेना चाहिए. ऐसा करने से ही हम इस वायरस के दुष्प्रभाव को रोक सकते हैं.
पढे़ं :दुनिया में कोरोना : अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत