दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K: भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में बनवाए जा रहे हैं बंकर - भारत-पाक सीमा समाचार

भारत-पाक सीमा से सटे गावों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार बड़ा कदम उठाते हुए कश्मीर के राजौरी जिले में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए 1892 सामुदायिक बंकरों का निर्माण करवा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

भारत-पाक सीमा से सटे गावों में बनाया जा रहा है बंकर

By

Published : Jul 21, 2019, 9:55 AM IST

श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बंकर बनाने का फैसला किया है. सरकारी अधिकारी के मुताबिक सीमा के आसपास के गांवों में 1892 बंकर बनाए जाने हैं. बंकर के निर्माण से क्रॉस फायरिंग के दौरान नागरिकों को सुरक्षा मिलेगी.

ये बंकर राजौरी, नौशेरा पंजग्रेन और मांजाकोट में बनाए जा रहे हैं. राजौरी जिले के डेवलपमेंट कमिश्नर मोहम्मद एजाज असद ने कहा कि सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐसे बंकरों का निर्माण कार्य चल रहा है.

बंकर बनाने के लिए प्रशासन का धन्यवाद करते हुए ग्रामीण ने बताया कि यहां किसी भी समय गोलाबारी हो जाती है. जान बचाने के लिए लोगों को अपनी जगह छोड़कर जाना पड़ता है.

राजौरी में सामुदायिक बंकर का निर्माण

पढ़ेंःअलकायदा चीफ की धमकी पर MEA का मुंहतोड़ जवाब: हमारी सेनाएं जवाब देने में सक्षम

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि गोलाबारी के दौरान हमारे घर नष्ट हो जाते हैं. लोग घायल हो जाते है. कई लोगों की मौत हो जाती है. गोलीबारी के आदेश होने के बाद बच्चों का आने का इंतजार करने लगते हैं. स्कूल में बंकर बनने से अब हमारे बच्चें सुरक्षित हैं.

गोलीबारी से सुरक्षा के लिए बंकर का किया जा रहा है निर्माण

सरकारी इंजीनियर मोहम्मद हानिफ ने कहा कि सीमा के उस पार से गोलाबारी के दौरान ग्रमीणों को काफी परेशानी हो जाती है. अस्पताल जाने वाली सड़कों की स्थित बेहतर नहीं है. इससे घायलों को अस्पताल तक पहुंचने में समय लग जाता है. उन्होंने आगे बताया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरे जिले में 1892 बंकरों का निर्माण कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details