श्रीनगर: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया और लद्दाख और जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है. अब केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का एक साझा उच्च न्यायालय रहेगा. यह जानकारी राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक राजीव गुप्ता ने दी.
गुप्ता ने कहा कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों पर 108 केंद्रीय कानून लागू होंगे जबकि राज्य के 164 कानून निष्प्रभावी हो जाएंगे जबकि 166 राज्य कानून लागू रहेंगे.
बता दें, केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था.
संसद ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी थी और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को लेकर विधेयक भी पारित कर दिया था.