कोलकाता : भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने आरोप लगाया है की उन्हें गत 8 जनवरी को विश्व भारती विश्वविद्यालय में भीड़ द्वारा एक कमरे में बंद कर दिया गया था. स्वपन के इस आरोप की जांच करने के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.
दासगुप्ता ने आरोप लगाया है कि वह जब 8 जनवरी को सीएए के समर्थन में एक बैठक को संबोधित करने पहुंचे तो उन्हें विश्व भारती विश्वविद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया गया.
स्वपन दास गुप्ता के आरोपों की जांच के लिए गठित समिति को इस मुद्दे पर एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.