दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के पहले विमान वाहक पोत विक्रांत के वर्ष 2021 में जलावतरण की संभावना: सूत्र - vikrant in 2021

सूत्रों के अनुसार भारत के पहले विमान वाहक पोत विक्रांत की वर्ष 2021 की शुरुआत में पोत के जलावतरण की संभावना है. हालांकि अधिकारियों के साथ औपचारिक बयान के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली औपचारिक परेड के दौरान नौसेना की झांकी में मिग-29के विमान के साथ भारत के पहले विमानवाहक पोत विक्रांत को शामिल किया जाएगा. जानें विस्तार से...

commission-of-vikrant-in-indian-navy
भारत के पहले विमान वाहक पोत विक्रांत

By

Published : Jan 9, 2020, 12:03 AM IST

नई दिल्ली : भारत के पहले विमान वाहक पोत विक्रांत का निर्माण कार्य तीसरे चरण में है और पोत में यंत्र और उपकरण लगाने का कार्य किया जा रहा है. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वर्ष 2021 की शुरुआत में पोत के जलावतरण की संभावना है.

इस पोत का निर्माण कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड(सीएसएल) में किया जा रहा है.

एक सूत्र ने बताया, 'इस समय विक्रांत का निर्माण कार्य तीसरे चरण में है और पोत में विद्युत उत्पादन और इंजन से जुड़े उपकरण लगाने का कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2021 की शुरुआत में पोत के जलावतरण की संभावना है.'

सूत्रों ने बताया कि निर्माण कार्य का तीसरा चरण बंदरगाह और समुद्री परीक्षणों की स्वीकृति के बाद पूरा होगा. उसके बाद पोत की विमानन जांच में लगभग एक वर्ष लगेगा.

इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना दिवस 2019 : दुनिया देख रही भारत की ताकत

नौसेना के चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने तीन दिसंबर को कहा था कि विक्रांत वर्ष 2022 तक पूरी तरह से जलावतरण के लिए तैयार होगा और उस पर एमआईजी-29के लड़ाकू विमानों का एक पूरा बेड़ा तैनात रहेगा.

अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली औपचारिक परेड के दौरान नौसेना की झांकी में मिग-29के विमान के साथ भारत के पहले विमानवाहक पोत विक्रांत को शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details