नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद के मद्देनजर हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना के महत्वपूर्ण युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती सहित देश के समुद्री सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर बुधवार से तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गत 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प के मद्देनजर सीमा विवाद को लेकर चीन को स्पष्ट संदेश भेजने के लिए भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में अपने कई प्रमुख युद्धपोतों और पनडुब्बियों को पहले ही तैनात कर दिया है.