दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय नौसेना के कमांडर तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेंगे

भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर बुधवार से तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेंगे. सूत्रों की मानें तो गलवान घाटी में हुई झड़प के चलते सीमा विवाद को लेकर भारतीय नौसेना ने युद्धपोतों और पनडुब्बियों की पहले ही तैनाती कर दी है.

Commander of Indian Navy
भारतीय नौसेना

By

Published : Aug 18, 2020, 6:44 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद के मद्देनजर हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना के महत्वपूर्ण युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती सहित देश के समुद्री सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर बुधवार से तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गत 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प के मद्देनजर सीमा विवाद को लेकर चीन को स्पष्ट संदेश भेजने के लिए भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में अपने कई प्रमुख युद्धपोतों और पनडुब्बियों को पहले ही तैनात कर दिया है.

पढ़ें: कोरोना के बीच होगा भारतीय नौसेना के कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन

सूत्रों ने बताया कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत द्वारा सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित किए जाने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details