फिरोजाबाद: जिले के भदान क्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. 29 लोगों के घायल होने की भी खबर है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत, 16 की मौत, 29 घायल
यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं.
फिरोजाबाद सड़क हादसा
हादसे के संबंध में एसएसपी सचिंद्र ने बताया कि बस में कम से कम 40-45 यात्री थे. घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है.
वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्व दीपक ने बताया कि सैफई मिनी पीजीआई के आपातकालीन वार्ड में कम से कम 31 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 13 लोगों को मृत लाया गया है.
Last Updated : Mar 1, 2020, 4:11 AM IST