भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के बनास नदी के पास गौशाला चौराहे के समीप रविवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे मारुति वैन व ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में कई लोग घायल हैं. घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना प्रभारी हरीश सांखला मौके पर पहुंचे. जहां, उन्होंने गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया. जबकि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सभी मृतकों के शव जहाजपुर स्थित सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.