दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, आठ घायल - मजदूरों से भरी गाड़ी

उज्जैन जिले के नरवर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना दताना मताना में हुई, जिसमें मजदूरों से भरी गाड़ी और ट्राली की आमने सामने से जोरदार भिंड़त हो गई. हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Sep 26, 2020, 12:31 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के नरवर थाना क्षेत्र के पास मजदूरों से भरी गाड़ी और ट्रॉला में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

उज्जैन थाना नरवर क्षेत्र के दताना मताना के पास आज तड़के चार बजे ट्राला और मजदूरों से भरी गाड़ी में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मजदूरों से भरी गाड़ी के सामने से परखच्चे उड़ गए. साथ ही हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आठ मजदूर घायल हो गए.

हादसे की जानकारी मिलते ही नरवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें :-लखनऊ : दुबई में बैठे मकान मालिक ने सीसीटीवी में देख पकड़वाया चोर

घायल मजदूर ने बताया कि वह सभी तूफान गाड़ी में सवार थे. सभी मजदूर कटनी के रहने वाले हैं और नीमच में मजदूरी के लिए निकले थे, तभी वह इस हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद से ही ट्रॉले का ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details