भोपाल :मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के नरवर थाना क्षेत्र के पास मजदूरों से भरी गाड़ी और ट्रॉला में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
उज्जैन थाना नरवर क्षेत्र के दताना मताना के पास आज तड़के चार बजे ट्राला और मजदूरों से भरी गाड़ी में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मजदूरों से भरी गाड़ी के सामने से परखच्चे उड़ गए. साथ ही हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आठ मजदूर घायल हो गए.