नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए चार नामों की सिफारिश की है. सभी न्यायाधीश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश है.
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने यह निर्णय लिया है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के लिए हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा, राजस्थान और केरल के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का नाम प्रस्तावित किया गया है.
कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय के नाम प्रस्तावित किए गए हैं.