नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 28 अतिरिक्त न्यायाधीशों और कलकत्ता उच्च न्यायालय में पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थाई न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम की सोमवार को हुई बैठक में कुल 33 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थाई न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई. कॉलेजियम के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति रोहिंग्टन नरिमन और न्यायमूर्ति उदय यू ललित शामिल हैं.
कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जिन 28 अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नति देकर स्थाई बनाने की सिफारिश की है उनके नाम हैं: न्यायमूर्ति प्रकाश पाड़िया, आलोक माथुर, पंकज भाटिया, सौरभ लवनिया, विवेक वर्मा, संजय कुमार सिंह, पीयूष अग्रवाल, सौरभ श्याम शमशेरी, जसप्रीत सिंह, राजीव सिंह, मंजू रानी चौहान, करूणेश सिंह पवार, योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मनीष माथुर, रोहित रंजन अग्रवाल, राम कृष्ण गौतम, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार-IX, राजेन्द्र कुमार-IV, मोहम्मद फैज आलम खान, विकास कुमार श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार गुप्ता, सुश्री घंडीकोटा श्रीदेवी, नरेन्द्र कुमार जौहरी, राज बीर सिंह और अजित सिंह.