चेन्नई :तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कॉलेज के सात छात्रों को एक बच्चे को नशीला पदार्थ पिलाने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
जबरन शराब पिलाने वाले गिरफ्तार कॉलेज के छात्रों ने एक बच्चे को जबरदस्ती शराब पिला दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, छात्र एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित हुए थे. इस दौरान छात्रों ने वहां मौजूद एक छोटे बच्चे को जबरदस्ती शराब पिला दी.
पढ़ें :-नशे में धुत बदमाशों ने की महिला से छोड़छाड़, परिजनों के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसे बाल शोषण का मुद्दा मानते हुए मामला दर्ज कर आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस अपराध से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.