दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में शीतलहर की वापसी, कपाने वाली ठंड से पड़ेगा पाला - दिल्ली का तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज

प्रादेशिक मौसम केंद्र की भविष्यवाणी की मानें तो शनिवार और रविवार इलाकों में तापमान 3-4 डिग्री के आस पास दर्ज किया जा सकता है. साथ ही सुबह-सुबह कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

cold waves
दिल्ली में शीतलहर

By

Published : Jan 30, 2021, 12:01 PM IST

नई दिल्ली : जनवरी खत्म होने के साथ ही सर्दियां भी अमूमन खत्म हो जाती है. हालांकि, इस बार ऐसा नहीं लग रहा है. आलम ये है कि 31 जनवरी यानी कल भी यहां शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में कोहरे की वापसी हो सकती है.

प्रादेशिक मौसम केंद्र की भविष्यवाणी की मानें तो शनिवार और रविवार इलाकों में तापमान 3-4 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा सकता है. इलाकों में शीतलहर के असर के चलते लोगों को सर्दी अधिक महसूस होगी. साथ ही सुबह-सुबह कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

घने कोहरे की हो सकती है वापसी

अधिकारियों ने बताया कि फरवरी के शुरुआती दिनों में राजधानी दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना रह सकता है. वहीं, 4-5 डिग्री तक गिर जाएगा.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : बर्फबारी के बीच साल के पहले महीने में उमड़े पर्यटक

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली का तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है. अधिकतम तापमान यह 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी के किसी इलाक़े में बारिश दर्ज नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details