दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाहौल-स्पीति में माइनस 30 डिग्री तक लुढ़का पारा, जनजीवन अस्त-व्यस्त - माइनस 30 डिग्री तक लुढ़का पारा

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में ठंड से नदियां और झरने जम रहे हैं. इसके चलते शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरा विवरण....

cold-wave-in-lahaul-spiti
लाहौल-स्पीति

By

Published : Dec 30, 2019, 7:28 PM IST

मनाली : जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में ठंड से नदियां और झरने जम रहे हैं. इसके चलते शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लाहौल घाटी में रात के समय तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने से पानी जम रहा है. वहीं, उपमंडल काजा में दिन में भी माइनस 18 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है. लाहौल स्पीति के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खून जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-शाम के समय लोग घरों में दुबक जा रहे हैं.

लाहौल-स्पीति में पारा माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का.

माइनस 30 डिग्री तापमान होने के चलते पानी के सभी प्राकृतिक स्रोत जम रहे हैं. इसके चलते लोग पानी के लिए बर्फ को पिघला कर इस्तेमाल कर रहे हैं. दिन के समय धूप खिलने से लोगों को हल्की राहत मिल रही है.

लाहौल-स्पीति

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-शाम इतनी ठंड पड़ रही है कि लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्य करने में भी मुश्किल हो रही है. ठंड से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग तंदूर का सहारा ले रहे हैं. वहीं, शहरों में हीटर का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है.

लाहौल स्पीति

ये भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक में अनचात्गेरी गांव के सरपंच की अनूठी मुहिम

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया है. ऐसे में कड़ाके की ठंड का असर और बढ़ने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details