दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 3 जनवरी से राहत की उम्मीद - Cold wave havoc

cold wave
हाड़ कंपाने वाली ठंड

By

Published : Jan 2, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 12:42 PM IST

10:28 January 02

दिल्ली के गाज़ीपुर में हल्की बारिश

गाज़ीपुर में हल्की बारिश

राजधानी दिल्ली में आज सुबह कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. गाज़ीपुर बॉर्डर में हल्की बारिश हो रही है.

10:28 January 02

दिल्ली में घना कोहरा

दिल्ली में आज सुबह से घना कोहरा छाया

राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. बारापुला फ्लाईओवर पर भी कोहरे का असर देखने को मिला.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

10:28 January 02

दिल्ली की फिरोज़शाह रोड की तस्वीरें

फिरोज़शाह रोड की तस्वीरें

दिल्ली में कुछ जगहों पर आज बारिश हुई. दिल्ली के फिरोज़शाह में हो रही बारिश.

10:28 January 02

मुरादाबाद में छाया घना कोहरा

मुरादाबाद का मौसम

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में कोहरा छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. एक वाहन चालक ने बताया, ठंड और कोहरा बहुत है. मैं दिल्ली से यहां छह घंटे में पहुंचा हूं, सामान्य दिनों में सिर्फ 3:30-3:45 घंटे लगते हैं.

10:28 January 02

दिल्ली के जीटी करनाल रोड का हाल

जीटी करनाल रोड का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी कम रही. दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर घना कोहरा छाया हुआ है.

08:25 January 02

छतरपुर में शीतलहर जारी 

अंचल में लगातार तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की शीतलहर जारी है. बीते दिनों सर्द हवाओं व धूप का असर कम होने से लोग ठिठुरते रहे. वहीं, शाम से कोहरा छाने व रात भर ओस गिरने से ठंड और बढ़ गई है. मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव आया है.

08:24 January 02

3 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी की चेतावनी

कड़ाके की सर्दी की चेतावनी

दूसरी ओर इस कड़ाके की सर्दी से बुजुर्गों और बच्चों की परेशानी और बढ़ गई है. लोग दोपहर तक घरों में दुबके रहते हैं. मौसम विभाग ने तीन जनवरी तक कड़ाके की सर्दी की चेतावनी दे रखी है और अलर्ट जारी कर रखा है. वहीं जिला प्रशासन भी सर्दी से निपटने के लिए रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था करने में जुटा हुआ है.  

08:24 January 02

किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें

शीत लहर जारी

वहीं, शीत लहर से लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. शीतलहर के चलते अब आमजन भी परेशान हैं तो वहीं किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें देखी जा सकती है. अगर यही हालात लगातार जारी रहे तो सब्जियों में में भारी नुकसान की संभावना है. किसानों को चिंता सता रही है कि अगर पाला गिरा तो उनकी सब्जियां नष्ट हो जाएगी.

08:23 January 02

सीकर का हाल बेहाल

शेखावाटी में शीत लहर जारी

शेखावाटी में शीत लहर जारी है तो वहीं आमजन के हाल बेहाल है. जिले के फतेहपुर कस्बे में -2 डिग्री सेल्सियस तापक्रम नोट किया गया तो वहीं सड़कें सूनी नजर आ रही है. बाजारों में लोग खरीदारी के लिए नहीं आ रहे हैं तो वहीं आवश्यक कार्य हेतु ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. सड़कों पर मानो अघोषित कर्फ्यू सा नजर आ रहा है.

06:21 January 02

शीतलहर लाइव अपडेट

नई दिल्ली : उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से में शीतलहर चलने से कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है और नए साल के पहले दिन शुक्रवार को कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि शीतलहर का सामना कर रहे उत्तर भारत में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के साथ तीन जनवरी से राहत मिलने की संभावना है.

अफगानिस्तान और इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती प्रवाह बना है. अगले 48 घंटे के दौरान इसके मध्य पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप हवा का कम दबाव दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बना हुआ है.

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी अनुमान
मौसम विभाग ने कहा, इन प्रभावों के कारण चार-छह जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इस अवधि में हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने कहा, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान यही स्थिति रहेगी.

दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप
दिल्ली में शीत लहर के प्रकोप के बीच न्यूनतम तापमान 15 साल में सबसे कम 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं 'बेहद घने कोहरे' के कारण दृश्यता 'शून्य' हो गई. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पिछले 15 साल में सबसे कम तापमान है. इससे पहले आठ जनवरी 2006 को शहर में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अब तक का सबसे कम तापमान जनवरी 1935 में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी में हल्की बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले साल जनवरी में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. दिल्ली में आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सफदरजंग और पालम में सुबह छह बजे 'बेहद घना कोहरा' छाने के कारण दृश्यता 'शून्य' रही. न्यूनतम तापमान के 4-5 जनवरी को आठ डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण तीन से पांच जनवरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है.

कश्मीर में शीतलहर जारी
कश्मीर में भी हाड़ कंपाने वाली शीत लहर जारी रही और नए साल पर घाटी में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में तापमान में गिरावट के बाद कई जलाशयों सहित जल आपूर्ति के पाइपों में पानी जम गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा. अमरनाथ यात्रा के लिए दक्षिण कश्मीर में आधार शिविर पहलगाम में पारा शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान चला गया.

जम्मू कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जबकि उससे एक दिन पहले न्यूनतम तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ की अवधि चल रही है और 40 दिनों की इस अवधि में भीषण ठंड पड़ती है। तापमान गिरने से प्रसिद्ध डल झील समेत घाटी के विभिन्न भागों में जलापूर्ति की पाइपलाइनों में पानी जम जाता है.

हरियाणा और पंजाब में शीतलहर
हरियाणा और पंजाब में भी शीतलहर का प्रकोप रहा और हिसार में तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. दोनों राज्यों में हरियाणा का हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा के नारनौल में तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. सिरसा, अंबाला, करनाल, रोहतक और भिवानी में क्रमश: दो डिग्री, 4.4 डिग्री, 3.5 डिग्री, दो डिग्री और 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बना हुआ है. फरीदकोट में शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बठिंडा में 1.2 डिग्री सेल्सियस और अमृतसर में 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

उत्तरप्रदेश में कोहरे, शीतलहर और ठंड की स्थिति
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में घने कोहरे, शीतलहर और ठंड की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्‍थानों पर मौसम सर्द रहा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी तापमान सामान्‍य से नीचे दर्ज किया गया. लखनऊ हवाई अड्डे पर राज्‍य का सबसे कम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुल्तानपुर में सबसे अधिक 22.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्‍थानों पर बारिश और आंधी की आशंका जताई है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द रहने का पूर्वानुमान है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से राहत
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, चूरू शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दो जनवरी से चार जनवरी तक राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के गंगानगर और हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में कहीं कहीं हल्की और मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान जताया है. 

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत
दूसरी तरफ, मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में मामूली वृद्धि से नये साल के पहले दिन लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली. मध्यप्रदेश का अधिकांश भाग पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड की चपेट में था. राज्य में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दतिया में तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप हवा का कम दबाव दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बना हुआ है, इससे तीन जनवरी तक उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों में बारिश हो सकती है.

कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी
कश्मीर में शुक्रवार को भी हाड़ कंपानी वाली शीत लहर जारी रही और नए साल पर घाटी में कई स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में तापमान में गिरावट के बाद कई जलाशयों सहित जल आपूर्ति के पाइपों में पानी जम गया. अधिकारियों ने कहा कि शुष्क मौसम ने गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट में नए साल पर बर्फ गिरने का इंतजार कर रहे सैकड़ों पर्यटकों को निराश कर दिया. उन्होंने कहा कि हालांकि, रिजॉर्ट में विभिन्न स्थानों पर घास के मैदान पर बड़े-बड़े बर्फ के टुकड़े नए साल के जश्न को और मनोरम बना रहे थे.

गुलमर्ग में पारा शून्य से नौ डिग्री नीचे लुढ़का
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा. अमरनाथ यात्रा के लिए दक्षिण कश्मीर में आधार शिविर पहलगाम में पारा शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान चला गया. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जबकि उससे एक दिन पहले न्यूनतम तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.

विभिन्न स्थानों पर बारिश या बर्फबारी का जारी
काजीगुंड में शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान रहा. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन सोमवार से कुछ दिनों तक विभिन्न स्थानों पर बारिश या बर्फबारी का जारी रहने की संभावना है. कश्मीर में 'चिल्लई कलां' की अवधि चल रही है और 40 दिनों की इस अवधि में भीषण ठंड पड़ती है. तापमान गिरने से प्रसिद्ध डल झील समेत घाटी के विभिन्न भागों में जलापूर्ति की पाइपलाइनों में पानी जम जाता है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details