दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में शीतलहर जारी, न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री फिसला - minimum temperature settles below normal

दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर जारी रही और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. नये साल के पहले दिन शहर में पारा 1.1 डिग्री तक लुढ़क गया था जो पिछले 15 साल में जनवरी का सबसे कम न्यूनतम तापमान था.

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी

By

Published : Jan 29, 2021, 1:08 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर जारी रही और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विज्ञान (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. जब मैदानी भाग में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिर जाता है तो आईएमडी शीतलहर की घोषणा करता है . जब मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री या उससे भी नीचे चला जाता है तो वह भयंकर शीतलहर की स्थिति होती है.

विभाग ने बताया कि इस सप्ताह शीतलहर का यह तीसरा दिन है तथा शनिवार को भी राहत मिलने का अनुमान नहीं है. मंगलवार और बृहस्पतिवार को मैदानी क्षेत्र में सर्द एवं शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.1 और 3.8 डिग्री रहा था.

पढ़ें : 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान, 400 के पार पहुंचा AQI

नये साल के पहले दिन शहर में पारा 1.1 डिग्री तक लुढक गया था जो पिछले 15 सालों में जनवरी का सबसे कम न्यूनतम तापमान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details